
महेंद्र सिंह राय मस्तूरी :- स्कूल शिक्षा विभाग मस्तूरी में प्रशासनिक बदलाव करते हुए सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन को विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय रायपुर से जारी आदेश के तहत उन्होंने शुक्रवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार ग्रहण करते हुए श्री टंडन ने कहा कि वे विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और अनुशासन के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने बेहतर टीम वर्क और सहयोग की भावना से कार्य करने का संदेश भी दिया।
श्री टंडन के बीईओ बनने पर ब्लॉक के शिक्षकों, प्राचार्यों, प्रधान पाठकों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षक संगठनों और शुभचिंतकों ने उन्हें मिष्ठान व पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।




