छत्तीसगढ़पामगढ़

कर्मचारी-अधिकारियों ने उठाई 11 सूत्रीय मांगें, पामगढ़ में सौंपा गया मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन

पामगढ़, 16 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर “मोदी की गारंटी लागू करो आंदोलन” के प्रथम चरण के तहत आज पामगढ़ में ब्लॉक स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने रैली निकालकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील संयोजक मनोज यादव के नेतृत्व में फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कार्यालय पामगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख मांगों में देय तिथि से महंगाई भत्ते की स्वीकृति, मध्यप्रदेश के तर्ज पर अर्जित अवकाश की स्वीकृति, वेतन विसंगति का समाधान, केसलेस चिकित्सा सुविधा की शुरुआत सहित अन्य कर्मचारियों व पेंशनरों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई।

इस अवसर पर फेडरेशन के दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से निधिलता जायसवाल, अजय मधुकर, मनमोहन अनंत, रोशन खरे, नरेंद्र सिंह, असीम थवाईत, सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र देवांगन, आराधना लकड़ा, पुष्पलता कृष्णा, गणेशी बंजारे, योगी कश्यप, सुनीता रॉय,

चंद्रकला शर्मा, हेमंत श्रीवास, संजय सुमन, वीरेंद्र कश्यप, अश्वनी रात्रे, हिमांशु यादव, सनत बंजारे, उमेश कोसले, रोहित कुमार, मीरा टंडन, महिपाल, आर.जी. भारद्वाज, श्रीपाल, जय कुमार, पवन कुमार, बी.एल. ओग्रे, मनीराम जगन्नाथ, प्रमिला, मालिक राम सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

रैली पामगढ़ अस्पताल परिसर से प्रारंभ होकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आंदोलन का अगला चरण तय समय पर घोषित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!