
पामगढ़ 18 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत ससहा में शाम 5:00 बजे एक महत्वपूर्ण पहल के तहत घुमंतु पशुओं को पामगढ़-लाहौद मुख्य मार्ग के लीलागर नदी पुल से होते हुए पुराना बाजार चौक, बस स्टैंड, मौहारपारा मार्ग से गौठान तक सुरक्षित रूप से ले जाया गया। इस कार्य का उद्देश्य ग्राम की खरीफ फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस क्रम में निर्णय लिया गया है कि आगामी एक सप्ताह तक प्रतिदिन सुबह और शाम सड़क पर बैठने वाले आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंचगण समेत पशुपालक एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।
वर्तमान में खरीफ फसलों की बुआई पूर्ण हो चुकी है, साथ ही किसान भाइयों द्वारा दवाई का छिड़काव, मिट्टी चलाई जैसे कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन कर रहे हैं और फसल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
यह सामूहिक प्रयास ग्रामीण जागरूकता और समर्पण का प्रतीक है, जो आने वाले दिनों में फसल उत्पादन को सुरक्षित और समृद्ध बनाएगा।