संकुल केंद्र बहेरापाली में युक्तियुक्तकरण से स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

जांजगीर-चांपा, 19 जुलाई 2025। संकुल केंद्र बहेरापाली में युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत स्थानांतरित हुए शिक्षकों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के योगदान और समर्पण को याद करते हुए भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला आवलाचक्का में पदस्थ रहे शिक्षक राजकुमार पोर्ते, शासकीय प्राथमिक शाला लक्ष्मीपुर में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मण चौधरी और शिक्षिका जागृति प्रधान को संकुल की ओर से सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य डोमलाल पालेश्वर, अध्यक्ष सोनूराम चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि जागृति प्रधान एवं राजकुमार पोर्ते उपस्थित रहे। संचालन संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान ने किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने बहेरापाली संकुल में जो सेवा दी, उसी समर्पण भाव से वे अपने नवीन विद्यालयों में भी कार्य करेंगे।
शिक्षकों का पारंपरिक रूप से पुष्पगुच्छ, गुलाल, साल-श्रीफल, पेन और डायरी भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मांझीलाल यादव, शनीराम सिदार, अंजना भोई, रीता नाग, पद्मा पटेल, गजेंद्र सिंह नेताम, प्रदीप पटेल, पंकजनी सेठ, प्रेम बघेल, फागुलाल सिदार, रमेश पैकरा, नोहरसिंह बुडेक, गिरधारी भोई, लोमस सिदार और जयंती गढ़तिया उपस्थित रहे।
आभार प्रदर्शन नेमीचंद भोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम भावनात्मक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।