छत्तीसगढ़रिमजी

व्यावसायिक शिक्षा को मिला व्यावहारिक आयाम, रिमजी के छात्रों ने खेत में सीखी निंदाई-रोपाई की विधियां

रिमजी, 19 जुलाई  2025। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी में शनिवार को “बैगलेस डे” के अवसर पर विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के तहत धान की खेती की विधियों से अवगत कराने हेतु एक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः योग अभ्यास से हुई, तत्पश्चात विज्ञान शिक्षक श्री ओमप्रकाश साव के नेतृत्व में सहायक शिक्षक डोलामणि चौहान, कमल नारायण भोई एवं रामेश्वर प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन में छात्रों को विद्यालय के समीप स्थित खेत में ले जाया गया, जहां इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है।

विद्यार्थियों ने “धान का कटोरा” कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य की कृषि परंपरा को नजदीक से जाना। ग्रामवासी श्री श्वेत कुमार पटेल द्वारा अपने खेत में की जा रही उन्नत खेती को छात्रों को दिखाया गया। उन्होंने बच्चों को जुताई, बीज उपचार, बुआई, सिंचाई, खाद प्रबंधन, निंदाई, फसल कटाई व मिजाई की समस्त प्रक्रिया को सरल और अनुभवजन्य ढंग से समझाया।

छात्रों ने खेतों में जाकर न केवल निंदाई और रोपाई की विधि को देखा, बल्कि हाथों से स्वयं कर अनुभव भी प्राप्त किया। यह व्यावसायिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।

इस आयोजन में ग्रामवासियों और स्कूल प्रबंधन समिति का सक्रिय सहयोग रहा। ऐसे आयोजनों से छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ जीवनोपयोगी व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जो उनके सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!