छत्तीसगढ़सरायपाली

कुटेला-बेलमुण्डी मार्ग जर्जर, सड़क में जलभराव से हादसों का खतरा बढ़ा- ग्रामीणों में आक्रोश

सरायपाली, 20 जुलाई 2025। क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गों में शामिल कुटेला चौक से बेलमुण्डी तक की सड़क इन दिनों अपनी बदहाल स्थिति के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। बरसात के चलते जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग न केवल प्रतिदिन आमजनों की आवाजाही का मुख्य जरिया है, बल्कि स्कूली बच्चों के आने-जाने का भी प्रमुख मार्ग है। लेकिन वर्षों से सड़क की मरम्मत न होने के कारण यह मार्ग अत्यधिक जर्जर हो गया है। विभागीय उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

ग्राम कुटेला के सरपंच ने बताया कि हर साल बरसात में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है। इस बार भी मुरूम डलवाने के बाद हालात नहीं सुधरे। ग्रामीण प्रदीप ने कहा कि कई सालों से सड़क की स्थिति बेहद खराब है और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

वहीं ईच्छापुर के सरपंच, जलगढ़ के अजीत साहू, पंच हेमचंद सहित अन्य ग्रामीणों ने भी सड़क की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जलभराव और गड्ढों की वजह से बाइक फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं। बीते दिनों एक बुजुर्ग के गिरने से पैर फैक्चर भी हो गया।

श्रृंगारपुर निवासी किसान बालेश्वर ने कहा कि ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से खेत या बाजार जाने में उन्हें भारी दिक्कत होती है। सड़क की हालत के कारण कई बार खाद लेकर गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जैसे तोरेसिंहा-तोषगांव मार्ग को बनाया गया है, उसी तरह इस व्यस्त मार्ग का भी चौड़ीकरण और नवीनीकरण कराया जाए।

ग्रामीणों की मांग है कि शासन-प्रशासन इस दिशा में शीघ्र संज्ञान ले और सड़क की मरम्मत के साथ उसे स्थायी रूप से बेहतर बनाने की कार्यवाही करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!