
पामगढ़, 20 जुलाई 2025। नगर पंचायत पामगढ़ के सद्भभावना भवन में पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका का द्वितीय स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथियों ने संपन्न किया।
समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरी जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि श्रीमती प्रीति अजय दिव्य ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में अजय साहू (व्यापारी संघ अध्यक्ष), शशिप्रताप टांडे, अमर टंडन, संतोषी मनोज रात्रे, वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, सरोज सारथी, भूपेंद्र सिंह ठाकुर (शाखा प्रबंधक), पुष्कर दिनकर, डॉ. नोसिन रिज़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रिका के संपादक उदय हरबंश ने स्वागत भाषण में दो वर्षों की यात्रा साझा करते हुए कहा कि पामगढ़ टाइम्स का उद्देश्य समाज के सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहित करना है, चाहे वह शिक्षा, व्यापार, पत्रकारिता या खेल का क्षेत्र हो।
मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी जांगड़े ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, और उनकी भूमिका लोकतंत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती प्रीति अजय दिव्य ने आयोजन की सराहना करते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न प्रतिष्ठानों का योगदान रहा, जिनमें मधुकर फ्यूल्स, मां प्रज्ञा पैथोलॉजी, अमित सेल्स, श्री ज्वेलर्स, मां बमलेश्वरी ट्रेडर्स, साईं कंप्यूटर वर्ल्ड, राज एग्रो इंडस्ट्रीज, मां कृषि फर्म, देव इलेक्ट्रिकल्स, नीरज मोटर्स, पंकज पेट्रोलियम, श्रेय बकरी डेली नीड्स, अमर मोबाइल, मां महामाया ज्वेलर्स, शिवम हॉस्पिटल, ब्रिलियंट मॉडल स्कूल, अनीशा बुक डिपो, सूरज बूट हाउस, संतोषी मेडिकल स्टोर्स आदि प्रमुख रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में रामकिशन नट एवं श्याम नारायण नट ने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बाँध दिया। मंच संचालन राम विश्वास सोनकर एवं फिरेंद्र पटेल ने किया।
अंत में धीरेंद्र योगी (सलाहकार संपादक) ने सभी अतिथियों, सहभागियों और श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रताप खन्ना (प्रबंध संपादक), उमेश कांत (महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन सचिव), देवेंद्र यादव (श्रमजीवी पत्रकार संघ), शुभम दिनकर, मोनू गोयल, चंचला कुर्रे, बिंदेश्वरी बंजारे, राजकुमार श्रीवास, सरोज हरबंश, मुरली नायर, पंकज टांडे, सनी सूर्यवंशी, पंकज कुर्रे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।