
छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्च.मा. विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल, पामगढ़ में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया पर्व
पामगढ़, 23 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोते हुए छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल, पामगढ़ में पारंपरिक पर्व “हरेली उत्सव” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तथा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक कृषि औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई।
इस अवसर पर संस्था के संचालक सदस्य के. जे. राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हरेली पर्व के महत्व को समझाया और इसे छत्तीसगढ़ की समृद्धि और प्रकृति से जुड़ा पर्व बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और गीतों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सुमन ने बच्चों से आग्रह किया कि वे इस पर्व को पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाएं तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजें।
अंत में इनाम वितरण एवं प्रसाद वितरण कर बच्चों को उत्सव की छुट्टी दी गई। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े, ज्ञान दास, सूरज पठारे, यू. के. कश्यप, दीपक लहरे, केपीएस प्राचार्य रम्भा मनहर, रितु केशकर, इंदु, रामसिंह, प्रभात, पायल, रितु रात्रे, कविता खांडे, अर्चना सुल्तानिया, तुलसी, राजेश्वरी तथा समस्त छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।