
महेंद्र सिंह राय मस्तुरी :- ग्राम बिनैका में किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को तकनीकी सहयोग देने हेतु “प्रफुल्ल कृषक साथी” कृषि केंद्र का उद्घाटन भव्य रूप से संपन्न हुआ। जनपद सदस्य श्री ज्वाला बंजारे ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह केंद्र किसानों की समस्याओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र संचालक योगेश मेरी ने बताया कि किसानों को उचित मूल्य पर कृषि सामग्री, मृदा परीक्षण और समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पुरेना एवं आभार प्रदर्शन फलित कुमार पाटले ने किया। विशिष्ट उपस्थिति में रहे सरपंच प्रतिनिधि गुलशन भारते, पंचगण और अनेक ग्रामीणजन। मुख्य आकर्षण निःशुल्क मृदा परीक्षण कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध महिला कृषकों हेतु विशेष प्रशिक्षण, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हुए एवं इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।