
बिलासपुर, 26 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत अमलडीहा के शासकीय प्राथमिक शाला में आज सभी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच कांति किरण पटेल, उपसरपंच, पंचगण, शिक्षकगण एवं ग्रामीण नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सरपंच कांति किरण पटेल ने बताया कि गणवेश वितरण का उद्देश्य छात्रों को स्कूल शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8वीं तक के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश प्रदान किया जाता है।
सरपंच ने आगे कहा कि यह योजना शिक्षा के सार्वभौमिकरण और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल छात्रों में समानता एवं अनुशासन की भावना विकसित होती है, बल्कि वे विद्यालय में अधिक आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई कर पाते हैं।
गणवेश वितरण की यह योजना सामान्यतः स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय, एवं सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है। हालांकि कुछ विशेष संस्थानों जैसे सीएम राइज स्कूल, एकलव्य विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर इसके अंतर्गत नहीं आते। इसके अतिरिक्त, कुछ मामलों में छात्रों के बैंक खातों में गणवेश की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है।
इस अवसर पर छात्रों के चेहरों पर खुशी और गर्व की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे यह साबित होता है कि शासन की यह पहल शिक्षा को प्रोत्साहित करने में सार्थक साबित हो रही है।