
पामगढ़, 27 जुलाई 2025। नगर मंडल पामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को तहसील चौक स्थित अनुदिब्य रेस्टोरेंट में सुना।
प्रधानमंत्री ने कपड़ा उद्योग में महाराष्ट्र-उड़ीसा की तकनीक, भोपाल की स्वच्छता उपलब्धि और बिल्हा ब्लॉक की महिलाओं के वेस्ट मैनेजमेंट प्रयासों की सराहना की। खुदीराम बोस के बलिदान व देश विभाजन की पीड़ा को भी उन्होंने भावुकता से साझा किया।
कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत गौरहा, संजय खांडे, ओमप्रकाश राठौर, मुकेश कश्यप, सुखसागर ओगरे, मनोज घोष, महेन्द्र श्रीवास, गोलू वर्मा, लखन जायसवाल, ममता धीवर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




