विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी

पामगढ़, 31 जुलाई 2025। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह राजपूत (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर) एवं श्री मनोज कुमार कुशवाहा (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा) के निर्देशानुसार तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़, श्रीमती शीलू केसरी जी के मार्गदर्शन में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय, पामगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विधिक स्वयंसेवक गजानंद प्रसाद कश्यप (पीएलवी) द्वारा छात्र-छात्राओं को लोकपाल, लोकायुक्त, मध्यस्थता, आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत, जागृति इकाई, महिलाओं के अधिकार, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, निःशुल्क कानूनी सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, अभिव्यक्ति एप, बाल विवाह, मोटर व्हीकल एक्ट, पाक्सो एक्ट, आशा अभियान, एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया, तथा स्पॉन्सरशिप योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. यादव, डॉ. एस. आर. महेंद्र, प्राध्यापक रामसिया विश्वकर्मा, ओमप्रकाश खन्ना, पीएलवी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सोमेश कुमार, संतम पटेल, गुलाब वर्मा, लोकेश निराला, रागिनी धीवर, पार्थ श्रीवास्तव, हर्ष साहू, भीष्मा डिगस्कर, सुखीराम कैवर्त्य, सत्यम खरे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों एवं सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना था, जिससे वे समाज में सशक्त और जागरूक नागरिक की भूमिका निभा सकें।