थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा एवं सायबर टीम की सक्रियता से लावारिश हालात में मिले कार को MP पुलिस के सुपर्द किया गया

भोपाल से इंदौर जाने के लिये 03 अज्ञात लडकों के द्वारा बुक कराया गया था कार को
तीनो लडको के द्वारा थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश में कार चालक को चाकू से मारपीट कर चालक से 1000 रूपये एवं 01 मोबाईल को लूट कर भागे है
आरोपियों के विरूद्ध थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश में लूट का मामला है दर्ज
जांजगीर चांपा :- मुखबीर सूचना मिला कि वार्ड क्रमांक 11 इंदिरा नगर पामगढ में स्वीप्ट डीजायर कार सफेद रंग का जिसमे नम्बर प्लेट नही है जो लावारिस हालत मे खडी की सूचना मिलने पर *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, DSP अजाक श्री जितेन्द्र खुटे के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ पुलिस एवं सायबर सेल टीम जांजगीर के संयुक्त टीम मिलकर उक्त लावारिस कार स्वीप्ट की पता साजी करने पर पता चला कि उक्त स्वीप्ट कार क्रमांक M.P. 04 YW 8739 को भोपाल से इंदौर जाने के लिये 03 अज्ञात लडकों के द्वारा बुक कराया गया था। जिसे दिनांक 27.07.2025 के रात्रि मे चालक के द्वारा तीनो लडको को भोपाल से इंदौर के लिये निकले थे जो तीनो लडको के द्वारा थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश में चालक को चाकू से मारपीट कर चालक से 1000 रूपये एवं 01 मोबाईल को लूट कर भाग गये। जिनके विरूद्ध थाना सोनकच्छ जिला देवास मध्यप्रदेश मे अपराध क्रमांक 499/2025 धारा 309(6), 351(3), बी.एन.एस. का अपराध पजिबद्ध किया गया है जो थाना सोनकच्छ पुलिस को उक्त कार को सुपुर्द किया गया है जिनके द्वारा आरापीयों की पतासाजी किया जा रहा है।
उक्त स्वीप्ट कार की बरामदगी एवं पतासाजी मे उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, स.उ.नि. संतोष बंजारे, प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आर. उमेश दिवाकर, राघवेन्द्र कुमार, श्याम सरोज ओग्रे, म.प्र.आर. मंजू सिंह सायबर सेल टीम- निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी सायबर सेल, स.उ.नि. विवेक सिंह, आर. शहबाज खान, श्रीकांत सिंह एवं दुबें का विशेष योगदान रहा।