छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़
ग्राम पंचायत मेंऊ में नशा मुक्ति रैली का आयोजन, सरपंच, उप सरपंच, पंचगण और महिला समूहों ने लिया दृढ़ संकल्प

पामगढ़, 3 अगस्त 2025। ग्राम पंचायत मेंऊ में विगत एक माह से चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सरपंच श्री भागवत टंडन और उपसरपंच श्री रोहित घृतलहरे ने किया, जिसमें पंचायत के सभी पंचगण एवं महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी रही।
गाँव की गलियों से निकली यह रैली “नशा छोड़ो जीवन जोड़ो” जैसे नारों के साथ निकली, जिसने ग्रामीणों को गहरी प्रेरणा दी।
सरपंच व उप सरपंच ने ग्रामीणों से अपील की कि इस अभियान को जनआंदोलन बनाकर गाँव को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना है।
लगातार चल रहे इस जनजागरूकता प्रयास से गाँव में सकारात्मक माहौल बन रहा है और युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।