
बिलासपुर, 03 अगस्त 2025। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देने एवं न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से “eSummons ऐप और पोर्टल के प्रभावी उपयोग” हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी परिसर में किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय श्री वेंसेस्लास टोप्पो, 7th डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशंस जज, बिलासपुर ने “ई-समन” की न्यायिक उपयोगिता, प्रक्रिया और व्यवहारिक कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कोर्ट मोहर्रिर, समन आरक्षक एवं न्यायालय में कार्यरत संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में बताया गया कि NIC द्वारा विकसित “ई-समन ऐप” के माध्यम से न्यायालय से जारी समनों की तामील प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी, जिससे मैनपावर की बचत, तामील में तेजी, और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रशिक्षण, कार्यशालाओं और तकनीकी नवाचारों की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही ई-समन, ई-साक्ष्य, ई-चालान जैसे डिजिटल माध्यमों को पुलिस कार्यप्रणाली में प्रभावी ढंग से शामिल करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जयसवाल, श्रीमती अर्चना झा, श्री रामगोपाल करियारे, डीएसपी मुख्यालय रश्मित कौर चावला, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं माननीय न्यायालय से बृजेंद्र सिंह (Assistant Programmer) व सूर्यकांत पांडे (Computer Assistant) उपस्थित रहे।
सभी अधिकारियों ने “ई-समन” ऐप की तकनीकी विशेषताओं को समझा और न्यायालय व पुलिस के बीच समन संप्रेषण प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में इसे एक सार्थक प्रयास बताया।