छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

स्व-सहायता समूह की महिलाएं दिशा भ्रमण के लिए रायपुर हुई रवाना

जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2025/ छ.ग. शासन द्वारा 08 मार्च 2025 तक राज्य स्तरीय महिला मड़ई मेला का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। जिसमें समस्त जिलांे के स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों के विक्रय हेतु प्रदर्शनी लगाई गयी है। जिसमें जिला जांजगीर-चांपा से भी स्टॉल लगाये गये है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले से 200 महिलाएं महिला मड़ई मेला कार्यक्रम एवं दिशा दर्शन भ्रमण के लिए रवाना किया गया। जिससे जिले की समूह की महिलाएं प्रदेश स्तर पर लगे स्टॉल की सामग्रियों का अवलोकन कर स्व-प्रेरित हो आत्म निर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित हो। इस आयोजन के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को स्वावलंबी बनने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!