छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: समूह की दीदियों ने मुख्यमंत्री को बांधी तिरंगा राखी

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता संदेश के साथ शपथ पोस्टर पर किए हस्ताक्षर

जांजगीर-चांपा :- जिला पंचायत परिसर में आयोजित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आगमन के दौरान पारंपरिक पंथी नृत्य की प्रस्तुति के साथ मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की स्वच्छता दीदियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं अतिथियों को तिरंगा राखी बांधी। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर स्वच्छता शपथ पोस्टर पर हस्ताक्षर भी किए। इस वर्ष स्वच्छ भारत अभियान के तहत‘‘स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग’’ के तहत मनाया जा रहा है, इसमें हर नागरिक को स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने की अपील की जा रही है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिले के पामगढ़ विकासखंड के मलखंभ खिलाड़ियों ने अद्भुत शारीरिक संतुलन व परंपरागत कला का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के उत्साह व समर्पण की सराहना की। मलखंभ की कलाबाजियों के दौरान जिला पंचायत परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने रेशम विभाग द्वारा प्रदर्शित स्वचलित चरखा एवं वस्त्र निर्माण की विधि का भी अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु उनसे संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं द्वारा किए जा रहे ये प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम हैं।

कार्यक्रम स्थल पर जिला हथकरघा, ग्रामोद्योग विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा लगाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने। मुख्यमंत्री श्री साय ने इन स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों की सराहना की और समूहों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरू खुशवंत साहेब, मंत्री श्री दयाल दास बघेल, श्री लखन लाल देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, श्री टंकराम वर्मा, लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह, पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले, पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल, श्री अंबेश जांगड़े, श्री चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी, उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, सहित जिला पंचायत सदस्य, श्री अमर सुलतानिया, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!