
महेंद्र सिंह राय बिलासपुर, मस्तुरी क्षेत्र की वर्षों से उपेक्षित और जर्जर सड़कों की मरम्मत की माँग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में हैं। बीते दिनों हुई बैठक में सर्वसम्मति से 11 अगस्त को चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जनपद सदस्य, सरपंच और प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुखता से यह मुद्दे उठाए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी चकरबेढा खपरी कुटेला विद्याडीह मार्ग एवं बूढ़ीखार जैतपुर नवागांव सड़क बरसों से बदहाल हैं, बरसात में कीचड़ से आवागमन लगभग ठप हो जाता है।
लोक निर्माण विभाग के अधीन बकरकूदा सरसेनी मटिया मार्ग भी लंबे समय से जर्जर है, कई बार आवेदन देने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो 11 अगस्त को चक्काजाम कर जोरदार विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस संबंध में आंदोलन की सूचना और समस्याओं का विवरण देते हुए ज्ञापन कलेक्टर एवं एसडीएम को सौंपा गया है।