
संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार नि:शुल्क सहयोग गरीब परिवार के लिए बनी आशा की किरण
पामगढ़, 09 अगस्त 2025। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार संचालित अन्नपूर्णा मुहिम के तहत पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को अन्न एवं आवश्यक राहत सामग्री प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में पामगढ़ ब्लॉक के सेमरिया गांव की निवासी पुष्पा बाई दर्वेश (उम्र 35 वर्ष) के छह सदस्यीय परिवार को राहत सामग्री दी गई।
पुष्पा बाई के पति का निधन हो चुका है, चार छोटे बच्चों में तीन स्कूल में पढ़ते हैं और एक बच्ची घर पर है। परिवार के पास न जमीन है, न पशु, न बैंक बैलेंस, और रोजी-रोटी का साधन भी बहुत सीमित है। जानकारी मिलने पर संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने तुरंत यह मामला संज्ञान में लेकर संत जी को प्रार्थना भेजी, जिसके बाद आदेशानुसार परिवार को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई।
राहत सामग्री में चारपाई, चावल, आटा, दाल, तेल, मसाले, आलू, प्याज, दूध पाउडर, शक्कर, चायपत्ती, बर्तन, बाल्टी, बच्चों के कपड़े, कॉपी-पेन सहित दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल थीं। अन्नपूर्णा मुहिम के तहत लाभार्थी को नशा और मांस का सेवन न करने का संकल्प दिलाया जाता है।
अन्नपूर्णा मुहिम तब तक जरूरतमंद परिवार की सहायता जारी रखती है जब तक उनका पारिवारिक और आर्थिक सुधार नहीं हो जाता। सेवा में जुटे सेवादार लाभार्थी को एक संपर्क कार्ड भी देते हैं ताकि सामग्री समाप्त होने से पहले अगली बार समय पर आपूर्ति की जा सके।
इस सेवा कार्य में जगतदास महंत, मुकेश पटेल, रामानंद पटेल, मोहन पटेल, राजेंद्र साहू, राकेश पटेल, पवन साहू, पुरुषोत्तम प्रधान सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा मुहिम गरीबों के लिए एक जीवित उदाहरण बनकर सामने आ रही है और यह संदेश देती है कि कोई भी गरीब भूखा न सोए।