हत्या करने कि नियत से धारदार बटन चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना सारागांव पुलिस को मिली सफलता

स्कूल में हुये लडाई झगडे की बात को लेकर आरोपियों द्वार रास्ता रोककर घटना को दिया अंजाम
आरोपी के विरूद्ध धारा 126(2),296, 115(2), 351(3),109, 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
आरोपी साहिल कुमार ऊर्फ अक्की पटेल निवासी हथनेवरा खाल्हेपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक जिसके विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई
जांजगीर चांपा :- स्कूल में हुये विवाद की बात को लेकर सुबह करीबन 11.30 बजे के बीच गढ़पारा बाजार चौक के पास आरोपियों के द्वारा आहत नाबालिक बालक एवं उसके अन्य साथियो का रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये *आरोपी* साहिल कुमार ऊर्फ अक्की पटेल द्वारा हाथ में रखे धारदार चाकु से हत्या की नीयत से नाबालिक बालक के पेट में हमला कर दिया एवं आरोपी के साथी विधि से संघर्षरत बालक द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट किया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना सारागांव में अपराध धारा 126(2),296, 115(2), 351(3),109,3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये *आरोपी* साहिल कुमार ऊर्फ अक्की पटेल एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा जिसको पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी साहिल कुमार ऊर्फ अक्की पटेल विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन कुमार सारथी, सउनि राजेश सिंह, सउनि कृष्ण कुमार कोशले, आर. रामायण कंवर का विशेष योगदान रहा।