रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर शराब पीने लिये रूपये मांग करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना सारागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही

पूर्व में भी आरोपियों के विरूद्ध थाना सारागांव में मारपीट लडाई झगडा का अपराध पंजीबद्ध है
आरोपियों के विरूद्ध धारा 126(2),296, 115 (2), 351(3),119(1), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
1. समीर राठौर उम्र 25 साल निवासी + थाना सारागांव
2. धनेश्वर राठौर ऊर्फ कोडो उम्र 27 साल निवासी सारागांव जिला जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी जनरल स्टोर से दुकान का सामान खरीदकर अपनी कार से घर जा रहा था तभी आरोपीण द्वारा उनका रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शराब पीने के लिये रूपये पैसे की मांग कर रहा था। जिसे मना करने पर दोनों के द्वार गाली गलौज करते हुए लोहे की पाईप लेकर दौडाकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी, प्र.आर. रेमन सिंह राजपूत, प्र.आर. अर्जुन जांगडे, आर. रामायण कंवर, शंकर जयकिशन का विशेष योगदान रहा।