
जांजगीर चांपा :- जिले के चांपा एसडीओपी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुभाग क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया, जिससे पुलिस अधिकारियों और जवानों में उत्साह का माहौल रहा।
समारोह में एसडीओपी यदुमणि सिदार ने सम्मानित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और उनके विश्वास को कायम रखना भी है। उन्होंने कहा कि आज सम्मानित किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते हुए कई संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में विशेष योगदान दे चुके हैं।
इस मौके पर बिर्रा टीआई जय साहू ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि पहली बार आयोजित ऐसा कार्यक्रम निश्चित रूप से पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक कदम है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी इस आयोजन को सकारात्मक बताते हुए इसे विभाग की छवि को और मजबूत करने वाला कदम कहा। अनुभाग चांपा के अतंर्गत आने वाले
थाना शिवरीनारायण के अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, सहा उप निरी राम प्रसाद बघेल, प्रभारी पुलिस सहा केन्द्र राहौद, सहा उप निरीक्षक कपिल साहू, प्र.आर. तारिकेश पाण्डेय, प्र.आर. विजय निराला, आरक्षक प्रवीण साहू, आरक्षक राजकुमार कश्यप, महिला आरक्षक पूजा कटकवार, आरक्षक बृजेश घृतलहरे, आरक्षक लक्ष्मीकांत लहरे
थाना बिर्रा के अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक जय कुमार साहू, सहा उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्र.आरक्षक अनिल अजगल्ले, आरक्षक सनोहर जगत, आरक्षक दीपक तिवारी, आरक्षक दिलीप कश्यप
थाना सारागांव के अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक सावन सारथी, थाना प्रभारी सारागांव, सउनि राजेश सिंह, सउनि के.के. कोसले, प्र. आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक चन्द्रहास लहरे, आरक्षक रामायण सिंह कंवर, आरक्षक रामखिलावन भारद्वाज
थाना बम्हनीडीह के अधिकारी/कर्मचारी
उप निरीक्षक के.पी. सिंह थाना प्रभारी, प्र.आरक्षक सुनील सिसोदिया, आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, आरक्षक दिलीप माथुर
थाना चांपा के अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता चांपा, उप निरीक्षक बी.एस. लकड़ा, उप निरीक्षक उपेन्द्र मिश्रा, सहा उप निरीक्षक अरूण सिंह, प्र.आर. विरेन्द्र भानु, प्र.आर. विरेन्द्र टण्डन, आरक्षक रूप नारायण बरेठ, आरक्षक शीतल राठौर, आरक्षक कैलाश चन्द्र यादव, आरक्षक विरेश सिंह, आरक्षक शंकर राजपूत, आरक्षक आकाश कलोसिया, आरक्षक भुपेन्द्र गोस्वामी, आरक्षक जेकब तिर्की, महिला आरक्षक शकुंतला नेताम, आरक्षक गोपेश्वर सिंह, आरक्षक पंचराम पटेल, आरक्षक चन्द्रकांत विजनेर
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय चाम्पा के अधिकारी/कर्मचारी
सउनि केशव साहू, प्र.आर. अजय चतुर्वेदी, आरक्षक उत्तम सोनी, सैनिक प्रहलाद तिवारी, आरक्षक चालक दशरथ केंवट, आरक्षक दिनेश महंत इस तरह चांपा अनुभाग के कुल 50 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रंशसा पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्र.आर. अजय कृष्ण चतुर्वेदी के द्वारा किया गया पहली बार अनु. अधि. पु. चांपा कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह ने पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना भर दी है।