छत्तीसगढ़बिलासपुरमस्तूरी

नवोदय मल्हार में गूँजी संसद की गूंज छात्र बने सांसद, निभाई जनप्रतिनिधियों की भूमिका

मस्तुरी, 18 अगस्त 2025। जवाहर नवोदय विद्यालय, मल्हार में सोमवार को आयोजित 27वीं छात्र युवा संसद कार्यक्रम में छात्रों ने संसदीय कार्यवाही का जीवंत मंचन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने प्रधानमंत्री, विपक्षी सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों की भूमिका निभाते हुए विधेयक पारित करने से लेकर जनहित के मुद्दे उठाने तक का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का पूरा माहौल मानो संसद भवन की कार्यवाही का सजीव चित्रण प्रतीत हो रहा था।

मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा संसद केवल एक भवन नहीं, बल्कि लोकतंत्र का मंदिर है। यहाँ जनता की आवाज़ और आकांक्षाओं को स्थान मिलता है। देश के विकास में युवाओं का योगदान सबसे अहम है, और आज के इस मंचन ने साबित कर दिया कि आने वाला कल उन्हीं के हाथों में है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडे, सरदार तारा सिंह बुद्ध सिंह, प्राचार्य प्रतिनिधि टंडन मैडम, अरपा अकैडमी के प्राचार्य फरहान अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के प्राचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने की तथा मुख्य संयोजक एवं मार्गदर्शक की भूमिका राजन कुमार (प्रवक्ता इतिहास) ने निभाई।

विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक श्री एच.के. साहू, श्री यू.एस. पटेल, श्री गोविन्द पाण्डेय, श्री एम.के. मिश्रा, श्री ए. बनर्जी, श्री सी.पी. साहू, श्रीमती राखी तिवारी एवं अन्य ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ पूरे परिसर में देशभक्ति और लोकतंत्र की गूंज गूँजती रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!