’’छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’’ अंतर्गत विविध कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा 20 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर ’’छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’’ अंतर्गत जिले की सभी परियोजनाओं में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बलौदा में व्यंजन प्रतियोगिता के माध्यम से स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। बाल मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए खिलौनों की प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। पामगढ़ परियोजना में बालिका सुरक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 142 महिलाएं और 82 किशोरी बालिकाओं का एच.बी./एनीमिया एवं पोषण जांच किया गया। नवागढ़ में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र, प्रश्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सखी वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध सेवाओं – परामर्श, चिकित्सकीय सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहयोग, अस्थायी आश्रय, महिला हेल्पलाइन 181 एवं डायल 112 के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बाल संरक्षण इकाई की कार्यप्रणाली एवं विभागीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का वितरण किया गया।