छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0: महुदा (ब) जुनाडीह में हुआ वृहद पौधरोपण

अतिक्रमण मुक्त एवं शासकीय जमीन पर प्रशासन और उद्योगों के सहयोग से जिले में हो रहा वृक्षारोपण

जांजगीर-चांपा, 22 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम महुदा (ब) जुनाडीह में एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के तहत पौधरोपण किया गया। जिला प्रशासन और रेडिएंट कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड व महावीर कोलवाशरी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से ग्राम महुदा (ब) जुनाडीह के अलग-अलग स्थानों में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों उद्योगांे द्वारा 10-10 हेक्टेयर भूमि पर 10-10 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधों की फेंसिंग, सिंचाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित इंडस्ट्रीज के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आंवला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय एवं डीएफओ श्री हिमांशु डोंगरे ने आम का पौधा लगाया। वृक्षारोपण में काला शीशम, करंज, आम, आंवला, अमरूद, कोइलार, कटहल, नीम एवं सफेद शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बलौदा अध्यक्ष श्रीमती शारदा सनत देवांगन, एसडीएम श्री सुमित बघेल, सरपंच, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण नागरिक एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री महोबे ने नागरिकों से अपील की कि सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखभाल करना भी सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने कहा। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने भी कहा कि वृक्षारोपण तभी सार्थक होगा जब हम लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। कलेक्टर ने ब्लॉक स्तर पर आजीविका गतिविधियाँ शुरू करने हेतु कार्यशालाएँ आयोजित कर महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!