छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

रामलला दर्शन योजना से अयोध्या धाम की यात्रा कर लौटे पामगढ़ ब्लॉक के 40 श्रद्धालु, नगर में हुआ भव्य स्वागत

पामगढ़, 24 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत पामगढ़ विकासखण्ड से चयनित कुल 40 श्रद्धालु भगवान श्रीरामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम की यात्रा पर गए थे। कई दिनों तक चली इस पावन यात्रा के उपरांत सभी श्रद्धालु आज सकुशल अपने नगर लौट आए। अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दिव्य और अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर स्वयं को धन्य अनुभव किया। सरयू नदी के पवित्र तट पर स्नान और पूजन-अर्चन करने के बाद श्रद्धालु जन हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम की पैड़ी और अयोध्या धाम के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन करने पहुंचे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति, आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत अद्भुत अनुभव प्राप्त किए। यात्रा से लौटने पर श्रद्धालुओं का पामगढ़ नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप और “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण राममय हो उठा। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का अभिनंदन माल्यार्पण कर किया गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि शासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सराहनीय रहीं। भोजन, आवास और आवागमन की सुचारु व्यवस्था से उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। श्रद्धालुओं ने शासन-प्रशासन एवं योजना संचालकों का तहे दिल से आभार प्रकट किया। उनका कहना था कि यह यात्रा उनके जीवन की सबसे अविस्मरणीय और ऐतिहासिक आध्यात्मिक यात्रा रही।

इस यात्रा में पामगढ़ ब्लॉक से कुल 40 श्रद्धालु सम्मिलित हुए। उनमें से कुछ नाम इस प्रकार हैं श्याम लाल कुम्हार, तिलसीन बाई, हीराराम साहू, कन्हैया बाई साहू, अजय यादव, रुखमिन बाई यादव, सुरेश कुमार यादव, सरिता यादव, रमेश कुमार साहू, अजीत कुमार साहू, श्यामा प्रसाद कश्यप, रामकुमार साहू, विमला बाई साहू, दिलेश्वर साहू, संतोष साहू, अनीता पटेल, देवकरण साहू, रामदेव साहू, जगराम साहू, अनीता साहू, अशोक कुमार साहू, चम्पा बाई साहू, अश्वनी यादव, मनीषा यादव, श्रीराम भोई, सोनकुंवर बाई, राजकुमारी गोस्वामी, सुकेश गोस्वामी, कैलाश यादव, प्रियंका यादव, अर्चना जायसवाल, पवन कुमार यादव, मीना बाई यादव, सुनीता यादव, आगा आयबद, मोतीलाल सिंगरकर, रामायणी कोसरवानी, सुषीला कोसरवानी, लीलावती साहू, रमेश साहू, गोरेलाल साहू सहित श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!