छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव: मेगा हेल्थ कैम्प का किया गया आयोजन

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन ’’छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव’’ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि हेल्थ कैम्प में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, बी.एम.आई. जांच कर दवा वितरण किया गया। मेगा हेल्थ कैम्प में प्रतिभागियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इसमें मासिक धर्म संबंधी अनियमितता, उच्च रक्तचाप की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपाय, एनीमिया के लक्षण तथा रक्त में हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने के लिए संतुलित आहार की जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किन खाद्य पदार्थों के सेवन से हिमोग्लोबिन स्तर को बेहतर किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं ने स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ लिया गया।