छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल ‘दीदी के गोठ’ रेडियो कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बिहान दीदियों ने अपनी सफलता की कहानी और बिहान से जुड़ने के बाद जीवन में आए बदलाव की कहानियां साझा की

प्रेरणादायी कहानियाँ ग्रामीण महिलाओं के लिए बनेंगी हौसला और ऊर्जा का स्रोत

जांजगीर-चांपा 31 अगस्त 2025। ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत रेडियो कार्यक्रम ‘दीदी के गोठ’ का आज शुभारंभ किया गया।जिला स्तरीय ‘दीदी के गोठ’ कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर में किया गया।इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव श्री धर्मेश साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती मोहन कुमारी साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे , उप संचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा का ग्रामीण महिलाओं के नाम संदेश दिया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव श्री धर्मेश साहू ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लखपति दीदी के सपने को साकार करने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं सफल दीदियों की कहानियों से प्रेरणा लेकर उनका अनुसरण करें और आगे बढ़ें। श्री साहू ने महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने तथा आजीविका मूलक गतिविधियों में सहभागिता करने की अपील की, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके।

 

इस अवसर पर श्रीमती रजनी नोर्गे, कामिनी सिंह, गगीता सिंह, सुखमती दिवाकर और लक्ष्मी कश्यप ने अपनी आजीविका और आत्मनिर्भरता की प्रेरक कहानी साझा कर महिलाओं को प्रेरित किये। इसी के साथ ‘दीदी के गोठ’ और ‘मन की बात’ कार्यक्रम जिले के सभी जनपद एवं क्लस्टरों में सुना गया। ‘दीदी के गोठ’ रेडियो प्रसारण के माध्यम से इन प्रेरणादायी कहानियों को हर गाँव और हर घर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे ग्रामीण महिलाओं को नई ऊर्जा, हौसला और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!