ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर समाज को मिली नई दिशा

पामगढ़ :- ग्राम पंचायत डूडगा ब्लॉक पामगढ़ निवासी स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी का निधन 31 अगस्त 2025 को हो गया। उनके पुत्रगण – राजकुमार पूरे, मदन लाल पूरे, अनिल कुमार पूरे, सुनील कुमार पूरे एवं अनुज कुमार पूरे द्वारा पारिवारिक परंपरा को सरल और सामाजिक दृष्टि से अनुकरणीय बनाते हुए अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर ग्रामवासियों, समाज के लोगों एवं रिश्तेदारों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। विशेष रूप से इस बार परिवार ने परंपरागत तीजकर्म, दसगात्र एवं तेरही जैसे कार्यक्रम न करते हुए केवल माटी-काठी का अंतिम संस्कार किया। यह पहल ग्रामवासियों एवं समाज के लिए एक नया दिशा-निर्देश साबित हुई है।
स्वर्गीय सुखराम पूरे जी के घर पामगढ़ विधायक माननीया श्रीमती शेषराज हरबंश जी एवं भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय सरयू प्रसाद पूरे जी भी पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और नम आंखों से श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।
स्वर्गीय सुखराम पूरे जी के पुत्रों द्वारा उठाया गया यह कदम समाज में सरलता, एकजुटता और सकारात्मक दिशा देने वाला है, जिसकी प्रशंसा ग्रामवासियों और उपस्थित जनों ने की।




