
पीएम सूर्यघर योजना से मिल रही बचत और पर्यावरण सुरक्षा की दोहरी सौगात
सक्ती, 12 सितम्बर 2025। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल साबित हो रही है। इस योजना से न केवल बिजली बिल में बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को भी बल मिल रहा है। इसी कड़ी में सक्ती जिले के ग्राम पोरथा निवासी श्री कुलदीप कुमार राठौर ने अपने घर की छत पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। इसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए रही, जिसमें केंद्र सरकार से उन्हें 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिल चुकीं है। श्री कुलदीप ने कहा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में अब राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी मिलना उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही लाभप्रद है। श्री राठौर ने बताया कि पहले उनके घर का बिजली बिल बहुत अधिक आता था, लेकिन सोलर पैनल लगने के बाद बिजली बिल में बहूत हद तक कमी आई है। इससे उनका आर्थिक बोझ कम हुआ है और वे बचत की राशि अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग कर पा रहे हैं। इस योजना से उन्हें आर्थिक, मानसिक और पर्यावरणीय तीनों स्तरों पर लाभ मिल रहा है। सौर ऊर्जा के उपयोग से हर साल कई टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करेगा। श्री कुलदीप कुमार राठौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हमारे जीवन में वरदान साबित हुई है। इससे हम न केवल आत्मनिर्भर बने हैं बल्कि देश के सतत विकास में भी योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत देशभर में लाखों परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल से राहत पा रहे हैं और अतिरिक्त ऊर्जा से आय अर्जित कर रहे हैं। सक्ती जिले में भी यह योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है और लोग बड़ी संख्या में इससे जुड़ रहे हैं।