60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपी – सत्यप्रकाश दिवाकर पिता मिट्ठू लाल दिवाकर उम्र 28 वर्ष निवासी सद्भावना भवन के पास पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर- चांपा
आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं DSP अजाक जितेंद्र खुटे* के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर दिनांक 14/09/2025 को रेड कार्यवाही कर आरोपी* सत्यप्रकाश दिवाकर सद्भावना भवन के पास पामगढ़ थाना पामगढ़ के कब्जे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 12000/₹ रुपये को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 425/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14.09.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रधान आर राजेश कोशले, आर. श्याम सरोज ओगरे, महेन्द्र राज, म. आर. अजिमा बंजारे एव महिला सैनिक ममता कश्यप थाना पामगढ़ एवं महिला कमांडो टीम पामगढ़ का योगदान रहा।