स्वच्छता ही सेवा अभियान में ग्राम पंचायतों का उत्साह

जांजगीर-चांपा 22 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों, महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी पंचायत भवन, पीएम आवास में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ भी ली जा रही है।
जनपद पंचायत नवागढ़ की सामान्य सभा की बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली गई। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत कपिस्दा में श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्य कार्पण अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पंच, सीआरपी, सक्रिय महिला पशु सखी एवं कृषि सखी सहित समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पोड़ीशंकर के शासकीय हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर वृक्षारोपण, हाथ धुलाई और जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गईं। आयोजनों के माध्यम से ग्रामवासियों और विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही सामूहिक प्रयासों से स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।