रेत माफिया से जुड़े वायरल ऑडियो पर भाजपा ने उठाए सवाल – विधायक, कलेक्टर और एसडीएम की भूमिका की हो जांच

जांजगीर-चांपा, 23 सितम्बर 2025। पामगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश के रेत माफिया से कथित सौदेबाजी से जुड़े वायरल ऑडियो ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। इस ऑडियो में कलेक्टर व एसडीएम का नाम आने से मामला और भी गंभीर हो गया है।
भाजपा अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं पामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी (2023) संतोष कुमार लहरे ने जिला कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में विधायक द्वारा रेत माफियाओं से आर्थिक लेन-देन और प्रशासनिक अधिकारियों का नाम लिए जाने से शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सरकार की जिम्मेदारी है कि वह तत्काल संज्ञान लेकर मामले में पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराए।
यदि इस तरह के गंभीर आरोपों की जांच नहीं होती है तो जनता में यह संदेश जाएगा कि भाजपा की सरकार विधायक और अधिकारियों को बचा रही है।
संतोष लहरे ने मांग की है कि वायरल ऑडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई जाए तथा कलेक्टर व एसडीएम का नाम आने पर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अजा मोर्चा इस पूरे मामले को जनता के बीच लेकर जाएगी और दोषियों को बचाने की हर कोशिश का पुरजोर विरोध करेगी।




