स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025: जिले के विभिन्न स्थानीय निकायों व ग्राम पंचायत में चला स्वच्छता अभियान

रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश
जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2025/ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 एवं सामूहिक श्रमदान अभियान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम के तहत जिले जनपद पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वच्छता दीदियों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। ग्राम पंचायत उदेबंद में सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया और पूरे गाँव में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बोकरामुडा के आश्रित ग्राम टींगीपुर में भी ग्रामीणों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। जनपद पंचायत बलौदा मुख्यालय पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान किया। वहीं विकासखण्ड बलौदा नवापारा में स्वच्छता के संदेश को रोचक तरीके से प्रदर्शित करने के लिए स्वच्छता रंगोली बनाई गई, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
ग्राम पंचायत खोखरा के मनका दाई मंदिर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रांगण में हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों, समूह की दीदियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चारपारा में सरपंच, सचिव, पंचगण, स्वच्छता दीदी, मितानिन और ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान किया और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया। यह अभियान न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि सामूहिक सहभागिता से ग्रामीण अंचल में जागरूकता का भी सशक्त संदेश दिया। इसी तरह ग्राम पंचायत परसापाली के सरायपाठ मंदिर प्रांगण में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई तथा उपस्थित जनसमुदाय ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके पश्चात् गाँव में स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसे जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया गया।