जांजगीर-चांपा जिले में पीएम आवास हितग्राहियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणके तहत जिलेभर में अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर आवास उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन बैठकों में हितग्राहियों को आमंत्रित कर व्यक्तिगत संवाद एवं समझाइश के माध्यम से कार्य में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिले की ग्राम पंचायत पेंड्री (जां) में हितग्राहियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत बसंतपुर तथा ग्राम पंचायत पेंड्री और कटौद में भी हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर दिलाने हेतु जागरूक किया गया। जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत खोखरी में भी कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने की सलाह दी गई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत धुरकोट, भादा और कनई में भी बैठक आयोजित कर हितग्राहियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ श्री रावटे ने सभी जपनद पंचायत तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए हैं कि वे लगातार ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें और सभी हितग्राहियों को पंचायत स्तर पर बुलाकर सामूहिक बैठक करें, ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। इन बैठकों से संदेश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण परिवारों के लिए “सपनों का घर” साकार करने का एक सशक्त प्रयास है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक हितग्राही को योजना का पूरा लाभ मिले और जिले में आवास निर्माण कार्य समय पर पूरा हो।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में दी गई हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने की जानकारी
इसी प्रकार ग्राम पंचायत रिस्दा जनपद बम्हनीडीह में जनपद पंचायत सीईओ सुश्री प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सरपंच और सचिव की उपस्थिति में हितग्राहियों से आवास निर्माण सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा की गई और अप्रारंभ हितग्राहियों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने कहा गया।