कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के नेतृत्व में जिलेभर में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान

जिला पंचायत परिसर सहित जिले के विभिन्न कार्यालय में की गई स्वच्छता ही सेवा के तहत साफ सफाई
जांजगीर-चांपा 25 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिलेभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान जनभागीदारी के साथ संचालित किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 एवं सामूहिक श्रमदान अभियान – एक दिन, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम के तहत जिले से लेकर ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वच्छता दीदियों और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
आज जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के द्वारा जिला पंचायत परिसर एवं कार्यालय सहित आसपास साफ सफाई की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी नियमित दिनचर्या में शामिल होना चाहिए और हमें प्रतिदिन अपने आसपास साफ सफाई करना चाहिए ताकि कहीं पर भी गंदगी दिखाई ना दे। इसके अलावा तहसील परिसर जांजगीर में एसडीएम श्री सुब्रत प्रधान के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कार्यालयीन कर्मचारी एवं पटवारियों ने सामूहिक श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान परिसर में पौधारोपण भी किया गया, ताकि स्वच्छता के साथ-साथ हरियाली को भी बढ़ावा मिल सके। वहीं तहसील परिसर अकलतरा एवं मुक्तिधाम परिसर में भी स्वच्छता अभियान का व्यापक आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान किया और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दिया। जिलेभर में चलाए गए इस अभियान ने न केवल प्रशासनिक कर्मचारियों को एकजुट किया, बल्कि आम नागरिकों को भी यह संदेश दिया कि “स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।
इसके साथ ही कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जांजगीर चांपा में साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, कार्यालय बाल कल्याण समिति किशोर न्याय बोर्ड के परिसरों में समस्त स्टाफ द्वारा श्रमदान करते हुए साफ सफाई किया गया साथ ही कार्य योजना अनुसार समस्त नवागढ़ पामगढ़ बलौदा एवं अन्य परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केदो में साफ सफाई की गई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही शपथ ग्रहण करते हुए स्वच्छता ही सेवा को प्रेरित करते हुए लोगों के द्वारा अपने जीवन शैली में स्वच्छता को अपने हेतु संकल्प लिया गया है।