छत्तीसगढ़बिलासपुर

कानून और संगठन के रडार में आया शेरू, प्रदेश अध्यक्ष ने 24 घंटे में मांगा जवाब तो SDM ने दस्तावेज के बुलाया दफ्तर

बिलासपुर :- किसान को उसी के खेत में जाकर धमकाने वाला शेरू असलम कानून और पार्टी दोनों के रडार में आ गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने नोटिस जारीकर 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उधर SDM ने भी उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और 28 जून को दस्तावेज के साथ बुलाया है।

मोपका निवासी उमेंद्र साहू ने 23 जून को कलेक्टर सौरभ कुमार से लिखित में शिकायत किया था कि ग्राम मोपका स्थित उसकी भूमि खसरा नंबर 1357 के मेड को तोड़ कर समीप के भू धारक शेरू असलम और मोहसिन खान ने अपनी भूमि में मिलाकर समतल कर दिया है और उसे धमकी दे रहा है कि यह जमीन उसकी अपनी जमीन है।

कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के लिए पत्र एसडीएम बिलासपुर को प्रसारित किया। एसडीएम बिलासपुर ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए धारा 145 Crpc के तहत मौके पर यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश प्रसारित किया है। SDM सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अपने अपने दस्तावेज के साथ 28 जून 2023 को कार्यालय बुलाया है। पुलिस को घटना का संज्ञान लेकर प्रतिवेदन देने और नगर निगम बिलासपुर को संज्ञान लेते हुए अनियमित विकास के संबंध में विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। शिकायत पत्र में किसान उमेद साहू ने शेरू असलम के विरुद्ध शिकायत किया है किंतु भूमि मोहसिन खान के नाम पर होने से मोहसिन खान को नोटिस जारी किया गया है। थाना सरकंडा ने शेरू असलम के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का इस्तगासा प्रस्तुत किया है।

दूसरी ओर पार्टी संगठन ने भी शेरू असलम के गुंडागर्दी को गंभीरता से लिया है। यही कारण है युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए खा गया है। नोटिस में उन्होंने लिखा है कि सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो में आपके द्वारा किसान के साथ अभद्रता और अनुशासन ही ढंग से बात करते दिखाया जा रहा है। इस तरह के कृत्य से पार्टी और संगठन की छवि धूमिल हो रही है। अतः आप इस मामले में नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर लिखित में अपना स्पष्टीकरण देवें कि क्यों ना आपके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

दरअसल बिलासपुर में जमीन से जुड़े विवाद में युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम ने किसान को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि, मेरी जमीन पर खंभा लगाने कैसे आ गए, जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा, तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News