
रायपुर, 28 सितंबर 2025। आज रतनपुर स्थित अपने निज निवास में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल से पामगढ़ टाइम्स के संपादक श्री उदय हरबंश ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री हरबंश ने उन्हें पत्रिका की एक प्रति सप्रेम भेंट की और इसके प्रमुख विषय-वस्तु से उन्हें अवगत कराया।

संपादक ने मंत्री महोदय का ध्यान पत्रिका में प्रकाशित महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर आकर्षित किया और इसके उद्देश्य तथा भविष्य की योजनाओं पर भी संक्षिप्त चर्चा की। पत्रिका के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करते हुए श्री जायसवाल ने इसके लिए संपादक को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
भेंट सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य एवं सामाजिक विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसी रचनात्मक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणादायी होती है।




