जल संरक्षण को बढ़ावा देने जिला स्तरीय जल बजट प्रशिक्षण सम्पन्न

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों में वाटर बजट की तैयारी
जांजगीर-चांपा 29 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे की अध्यक्षता में जिले में जल संरक्षण और जल प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा देने जिला स्तरीय जल बजट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर तक विस्तृत जल बजट प्रपत्र तैयार किए गए, जिनमें वर्षा जल की उपलब्धता, मिट्टी में नमी, रनऑफ, भूजल भंडारण एवं वाष्पीकरण जैसे पहलुओं का वैज्ञानिक आकलन किया गया। समर्थ फाउंडेशन के श्री देवीदास द्वारा जल संकट की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया भू-जल कुएँ सूख रहे हैं अथवा उनका स्तर तेजी से घट रहा है। जिले के कई गाँवों में भूजल का स्तर घटने से पेयजल स्रोत प्रभावित हो रहे हैं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आर ई एस, एसडीओ मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल बजट तैयार करने की प्रक्रिया पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत जल संरक्षण संरचनाओं की क्षमता दर्ज करना। आगामी दिनों में जल बजट के माध्यम से की गई तैयार कार्य योजना के माध्यम से गांव में कार्य किया जाएगा। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करना है। इस अभिनव पहल से स्पष्ट है कि जल संकट जैसी गंभीर चुनौती का समाधान केवल योजनाबद्ध जल प्रबंधन और सामूहिक प्रयास से ही संभव है। जिले में तैयार किए गए ये वॉटर बजट आने वाले समय में गाँव-गाँव के जल संरक्षण कार्यों की दिशा तय करेंगे।