सुपोषण रथ के साथ कलश यात्रा सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर-चांपा 29 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह में सुपोषण रथ के साथ सुपोषण कलश यात्रा सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल, सखी वन स्टॉप केन्द्र प्रशासक सुश्री निशा खान, परियोजना अधिकारी जांजगीर श्रीमती अणिमा मिश्रा, चाइल्ड लाईन से श्रीमती संतोषी वैष्णव, परियोजना अधिकारी बम्हनीडीह श्रीमती ऋचा तिवारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में नागरिक जन उपस्थित थे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सुपोषण कलश यात्रा नगर पंचायत कार्यालय बम्हनीडीह से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह पहुँची। इस दौरान पाक्सो एक्ट एवं बाल विवाह रोकथाम, सखी वन स्टॉप सेंटर व साईबर क्राईम की जानकारी साझा किया गया। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता शपथ एवं बाल विवाह मुक्त शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता पखवाड़ा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव बाल विवाह मुक्त जांजगीर, स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत आर 3 (रिड्यूस, रियूज, रिसायकल) के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।