क्राईम (अपराध)

फर्जी तरीके से कार बेचने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार मुलमुला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर बिक्रीनामा कराया था

आरोपी को मिले थे हिस्से में 50 हजार, जिसमे से मात्र 16 सौ रुपए बचना बाकी को खर्च करना आरोपी द्वारा आरोपी के कब्जे से शेष रकम 16 सौ को बरामद किया गया है

आरोपी मनोज उम्र 25 वर्षे ग्राम कुटराबोड थाना जैजैपुर जिला सक्ती को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर आरोपी के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34, 120 बी भादवि के तहत की गई कार्यवाही

मूलमुला :- सूर्यकांत उम्र 36 वर्ष ग्राम कोनारगढ़ थाना मुलमुला का वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG04 MI 8078 का पंजीकृत स्वामी है, उक्त वाहन को प्रार्थी अपने छोटे भाई भिष्मकांत सिन्हा को देखरेख एवं चलाने के लिए दिया था जिसे चालक विजय दास महत ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर चलाता था आरोपी विजय दास द्वारा वाहन को बुकिंग में चलाने और वाहन को अपने पास स्वयं रखता था बुकिंग से प्राप्त राशि लाकर प्रार्थी को देता था, विजय दास द्वारा माह जून 2022 से बुकिंग की राशि नहीं देने व वाहन को भी वापस प्रार्थी को नहीं देने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर से अपराध के 38 / 2023 धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी विजय दास उम्र 30 वर्ष ग्राम बोडसरा थाना जैजपुर जिला सक्ती को रायगढ़ के सीतापुर से पकड़कर आरोपी से पूछताछ किया गया, वाहन स्वीपट डिजायर क्रमांक CG04 MJ 8078 को अपने अन्य साथी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड़ थाना जेजेपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर स्वयं सूर्यकांत सिन्हा बनकर राधाभाठा नवागढ़ निवासी किर्तन लाल कोसरिया को फर्जी दस्तावेज तैयार कर विकयनामा पत्रक निष्पादित कराकर बिक्री कराया है।

प्रकरण में स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG04 M 8078 फर्जी आधार कार्ड, विक्रय पत्रक, सिम कार्ड जप्त किया गया है, तथा प्रकरण में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34, 120बी भादवि का घटना कारित करना पाये जाने पर उक्त धारा जोड़ी गयी है आरोपी विजय दास उम्र 30 वर्ष ग्राम बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती को दिनांक 22.02.2023 को गिरफ्तार कर आरोपी विजय दास के विरुद्ध विवेचना पूर्ण करते हुए एवं आरोपी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड थाना जैजपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के विरुद्ध विवेचना जारी रखते हुए धारा 173(8)) जाफौ के तहत मूल चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड थाना जैजैपुर जिला सक्ती का पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपी विजयदास के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रकरण के प्राथी की वाहन कार स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 04 MJ 8078 को बिक्री करने के लिए फर्जी आधार कार्ड, विकय पत्रक तैयार कर दिनांक 19.05.2022 को किर्तनलाल कोसरिया साकिन राछामाठा थाना नवागढ़ को बिक्री करना बताये है बिकी रकम में से 50,000 रुपये विजयदास महत से प्राप्त होना बताया जिसमें से नगदी रकम 1600 रुपये को रखना बाकी को खर्च कर देना बताया है। प्रकरण में आरोपी मनोज चन्द्रा के पेश करने पर विधिवत् प्रस्तुत शेषः नगदी रकम 1600 रुपय को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 25.06.2023 के 13:10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कार्यवाही में उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा थाना प्रभारी मुलमुला, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद महार, आरक्षक राजा रात्रे का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News