छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

अयोध्या धाम के लिए जनपद पंचायत पामगढ़ से श्रद्धालु रवाना – जनपद परिसर में गूंजे “जय श्रीराम” के जयघोष

पामगढ़, 29 अक्टूबर 2025। भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत वातावरण में आज जनपद पंचायत पामगढ़ से श्रद्धालु रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर जनपद पंचायत परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ भजन-कीर्तन, रामधुन और भक्तिगीतों से पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया।

श्रद्धालुओं को विदा करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने यात्रियों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर और आरती उतारकर शुभकामनाएं दीं। प्रस्थान के समय जनपद परिसर “जय श्रीराम” और “जय जय श्रीराम” के जयघोषों से गूंज उठा।

इस अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एस. कौशिक, पी.एस. पटेल एवं जनपद सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा स्थानीय जनभागीदारी से संभव हुई है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु भोजन, वाहन एवं विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के समापन पर सीईओ कौशिक जी, पी.एस. पटेल एवं जनपद सदस्यों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित, सफल और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!