राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा होंगे

कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे गए दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा
जांजगीर-चांपा 29 अक्टूबर 2025। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। राज्योत्सव के अवसर पर जिले में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंक राम वर्मा होंगे।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय ने आज शासकीय हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे गए दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में किए गए 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी बेहतर ढंग से पहुंच सके। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




