छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर
बिलासपुर रेल हादसे पर जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन की मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना

जांजगीर चांपा, 04 नवंबर 25। बिलासपुर जिले में हुए रेल हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा श्री सुमित बघेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम को तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के लिए बिलासपुर रवाना किया गया है।
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन लगातार बिलासपुर जिला प्रशासन के संपर्क में है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हादसे में घायल या प्रभावित यात्रियों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।




