स्वामी आत्मानंद विद्यालय, पामगढ़ के विद्यार्थियों ने रजत महोत्सव में बिखेरा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का रंग

पामगढ़, 4 नवंबर 25। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, पामगढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएँ प्रख्या जायसवाल, यशस्वी यादव, पायल जायसवाल, निधि साहू, मानसी बंजारे, तानी कश्यप, श्रुति पटेल और एलीसा सिंह ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य प्रस्तुत कर मंच को जीवंत कर दिया। इनकी मनमोहक प्रस्तुति ने न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया, बल्कि पूरे जिले में पामगढ़ का मान भी ऊँचा किया।
कार्यक्रम में जिले के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय की शिक्षिकाएँ श्रीमती प्रांतिका गोस्वामी और कुमारी हर्षा परिहारी ने सहयोगी के रूप में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं।




