जांजगीर-चांपा

रीपा से जुड़ेंगे जिले के व्यापारी, उत्पादों की मार्केटिंग में करेंगे सहयोग, रीपा अंतर्गत उत्पादित सामग्री का मार्केट लिंकेज को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित

चैम्बर आफ कामर्स, इण्डस्ट्रीज ग्रुप, मार्केट विशेषज्ञ, फेसिलेटर, मेंटर एवं तकनीकी सहयोग संस्था के साथ संयुक्त बैठक

 

जांजगीर-चांपा :- महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना के माध्यम से ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर गांवों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने संकल्पना की गई है।

इसी तारतम्य में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने रीपा अंतर्गत उत्पादित सामग्री का मार्केट लिंकेज को लेकर चैम्बर आफ कामर्स, इण्डस्ट्रीज ग्रुप, मार्केट विशेषज्ञ, फेसिलेटर, मेंटर एवं तकनीकी सहयोग संस्था, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, रीपा मैनेजर, नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक ली। जिले के व्यापारियों ने रीपा के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों से जुड़कर बेहतर मार्केंटिंग करने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद व्यापारियों द्वारा रीपा के अंतर्गत पेंड्री ज, जर्वे च एवं पचेड़ा का भ्रमण करते हुए बारीकी से अध्ययन करते हुए प्रत्येक पहलुओं एवं मशीनरी आदि की जानकारी ली गई।

जिपं सीईओ ने बैठक के माध्यम से उपस्थित उद्योगपतियों, व्यवसायियों को रीपा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रत्येक जनपद पंचायत की 2 गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें वर्क शेड, बिजली, पानी के अलावा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत बलौदा विकासखंड से जर्वे और महुदा ब गौठान, नवागढ़ विकासखंड से पेंड्री ज और पचेड़ा गौठान, अकलतरा विकासखंड से तिलई और किरारी गौठान, पामगढ़ विकासखंड से मुलमुला और लोहर्सी गौठान, बम्हनीडीह विकासखंड से गोविंदा और अफरीद गौठान का चयन रीपा में किया गया है। इसी प्रकार सक्ती जिला अंतर्गत सक्ती विकासखंड से जेठा और नंदौरखुर्द गौठान, डभरा विकासखंड से रेडा और पुटीडीह गौठान, मालखरौदा विकासखंड से चरौदा और सोनादुला गौठान तथा जैजैपुर विकासखंड से खजुरानी और भातमाहुल गौठान का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से आय के साधन बनाना है। इन गौठानों में रीपा के तहत बड़ी-पापड़ के निर्माण से लेकर बेकरी, आफसेट प्रिंटिंग, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण पूजा हवन सामग्री, कोसा उत्पादन आदि कार्य किये जा रहे हैं। इस दौरान चेम्बर ऑफ कामर्स नैला जिला अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंघानिया, सचिव श्री विकेश भोपालपुरिया, सहसचिव श्री सुनील शर्मा, सदस्य श्री गज्जू अग्रवाल, विकास जिंदल गल्ला किराना एसोसिएशन अध्यक्ष चांपा, श्री जिला समन्वयक श्री अनिल मनमानी, चेम्बर आफ कामर्स चांपा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री सुनील सादवानी, श्री धीरज मनमानी, श्री प्रशांत जैन, उद्योग संघ से श्री संतोष अग्रवाल, श्री विनय अग्रवाल के अलावा श्री राजन गुप्ता, श्री धीरज सोनी आदि मौजूद रहे।

रीपा का सदस्यों ने किया भ्रमण

बैठक के उपरांत चैम्बर आफ कामर्स, इण्डस्ट्रीज ग्रुप, मार्केट विशेषज्ञ, फेसिलेटर, मेंटर एवं तकनीकी सहयोग संस्था के सदस्यों ने रीपा के अंतर्गत नवागढ़ जनपद पंचायत की पेड्री (ज), पचेड़ा एवं जनपद पंचायत बलौदा की जर्वे च का भ्रमण करते हुए चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें बड़ी-पापड़ के निर्माण से लेकर बेकरी, आफसेट प्रिंटिंग, मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण पूजा हवन सामग्री, कोसा उत्पादन, फैब्रिकेशन वर्क, आर.ओ वाटर प्लांट, बर्फ निर्माण आदि की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News