शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तनौद में मनाया गया प्रवेश उत्सव
पामगढ़ :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद विकासखण्ड पामगढ़ में शासन के निर्देशानुसार नवप्रवेशी बच्चों के साथ शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तनौद,अध्यक्षता मनोज कुमार साहू प्राचार्य,शा उ मा विद्यालय तनौद, विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार महिपाल सरपंच प्रतिनिधि तनौद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के करकमलों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने कहा कि शाला में प्रवेश उत्सव मनाने के पीछे जो मनसा की है वह यह है कि बच्चे स्कूल आने के लिए डरे नही और उत्साहपूर्वक खुशी खुशी स्कूल आए जिससे पढ़ाई में बच्चों का मन लगा रहे। इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य लतेल राम टडंन,चावला साहू,रामहरि साहू,रामू साहू,मंत्री श्रीवास एवं शिक्षक श्री मती सुप्रिया आनंद सिन्हा, संतोष कुमार साहू, दिलेसर सिंह राज,श्याम सिंह कोर्राम, गिरिवर सिंह टंडन, शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप, प्रिया पाटले,मनीषा बंजारे, पूनम राठौर, तुलसी साहू,,श्यामा देवी पटेल,पुष्पा पटेल,मधु अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार महिपाल उपस्थित थे।