बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर देशभर में शराब-मांस बिक्री पर प्रतिबंध एवं

गुरु घासीदास जयंती (18 दिसंबर) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग
केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र
जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर 25। केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया, भारत गणराज्य, नई दिल्ली के नाम एक महत्वपूर्ण मांग पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़ को प्रेषित किया गया। संस्थान ने आग्रह किया है कि 14 अप्रैल, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को संपूर्ण भारत में शराब एवं मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर “शुष्क दिवस” घोषित किया जाए।
संस्थान ने कहा कि वर्तमान में 14 अप्रैल के दिन कई स्थानों पर खुलेआम शराब व मांस की बिक्री होती है, जिससे आम नागरिकों में रोष व्याप्त रहता है। यदि इस दिन संपूर्ण देश में बिक्री प्रतिबंधित कर “पूर्ण शुष्क दिवस” घोषित किया जाए तो यह बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसी प्रकार 18 दिसंबर, संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की भी मांग की गई है। छत्तीसगढ़भर में इस दिन भव्य शोभायात्रा तथा बड़े स्तर पर आयोजन होते हैं। बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को एक सूत्र में जोड़ते हुए “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश दिया, जिसने सामाजिक जागरूकता को नई दिशा प्रदान की। जनभावनाओं को देखते हुए इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना आवश्यक बताया गया।
मांग पत्र प्रस्तुत करने के अवसर पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी विनेश कुमार मनहर (प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान), मनोज खरे, सतीश सूर्या, शिव पात्रे (अध्यक्ष, बिलासपुर संभाग), सत्य प्रकाश दिवाकर (प्रदेश महासचिव), सुखदेव श्रीवास, गिरधारी लाल यादव, ललिता पाटले, शिवराज (जिला अध्यक्ष, भीम रेजीमेंट), सुमित रत्नाकर, भोजराम ओंकार, क्रांति दिव्या, परमेश्वर शांडिल्य, राधिका जांगड़े, सीता रजक, सुष्मिता खन्ना, रेवाराम खूंटे तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।




