
रायपुर, 21 नवंबर 25। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नया वर्ष शुरू होने से पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय-सारणी जारी कर दी है। सचिव पुष्पा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएँ 20 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ 21 फरवरी से 13 मार्च तक होंगी।

बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में यह स्पष्ट किया गया है कि होली के दिन कोई परीक्षा नहीं रखी गई है। आगामी परीक्षाओं में प्रदेशभर के लगभग 6 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।




