छत्तीसगढ़बिलासपुर

बजट में मांग को शामिल करने मुख्यमंत्री से किया मुलाकात सौंपा ज्ञापन

महेन्द्र सिंह राय बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लगभग 15 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य कार्यरत हैं। स्कूल में केवल 2 घंटे काम करना निर्धारित है काम के एवज में प्रतिमाह 3000 से 3400 मानदेय भुगतान किया जाता है। चुंकि प्रदेश के 90% स्कूलों में भृत्य,चपरासी नहीं होने के कारण,स्कूल सफाई कर्मचारी सदस्य चपरासी,भृत्य के काम को करते हैं। जिसके कारण अन्य जगह काम करने नहीं जा पाते हैं और महंगाई भरे दौर में 3000 से 3400 में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते इसलिए संघ पिछले 14 वर्षों से पूर्णकालीन कलेक्टर दर की मांगों को पूरा किए जाने को लेकर मांग करते आ रहे हैं पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा संघ की मांगों को पूरा करने के लिए लिखित रूप में आश्वासन दिया गया था जो कि पूरा नहीं किया।

इसलिए वर्तमान सरकार से जन घोषणा पत्र में 50% वेतन वृद्धि के वादा को पूरा करने के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा जशपुर जिले के सी एम निवास बगिया में मुलाकात कर संघ की मांगों को मार्च बजट में शामिल कर पूरा करने के लिए ज्ञापन सौपा है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बजट में मांग को शामिल करने के लिए आश्वासन दिया है। जिससे कि संगठन को सरकार से आशा और उम्मीद की करें नजर आ रही है।

मुलाकात के दौरान प्रदेश सलाहकार रामजीत चौहान सरगुजा संभाग अध्यक्ष दुलारचंद कश्यप संभाग संरक्षक आनंद गुप्ता, मनमोहन दास, देवेंद्र यादव, उमाकांत चौहान शामिल थे।

मार्च बजट में मांगे पूरी नहीं होने पर लगभग 12 जून 2025 से काम बंद हड़ताल में जाएंगे।

मजदूरी दर कम होने के कारण परिवार चलाने में कठिनाई होती है कर्ज के सहारे जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं साथ ही कर्मचारी अपने परिवार को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!